डिमांड ज्यादा रहने पर खाली हो सकते हैं ATM आज ही निपटा ले बैंक से जुड़ा कार्य 

भले ही जमाना औनलाइन का है, लेकिन कुछ कार्य ऐसे हैं, जो बैंक में जाकर ही पूरे होते हैं अगर आपका भी बैंक से जुड़ा कोई कार्य ऐसा है जो अगले 6 दिन के भीतर करना महत्वपूर्ण है, तो ध्यान रखें आपको सिर्फ एक ही दिन मिलेगा जब आप अपने कार्य निपटा सकते हैं 21 से 26 दिसंबर तक 6 दिन में से बैंक केवल एक दिन, 24 दिसंबर को ही खुलेंगेइतना ही नहीं छुट्टियों के देखते हुए भले ही बैंकों की ओर से ATM में नोट डाल दिए गए हैं, लेकिन डिमांड ज्यादा रहने पर ATM भी खाली हो सकते हैं

अगले 6 दिन बैंकों का हिसाब

21 दिसंबर : बैंककर्मियों का हड़ताल

22 दिसंबर : चौथा शनिवार के कारण बैंकों में छुट्टी

23 दिसंबर : रविवार का अवकाश

24 दिसंबर : सिर्फ इसी दिन बैंक खुलेंगे

25 दिसंबर : क्रिसमस

26 दिसंबर : बैंककर्मियों की हड़ताल

कौन से कार्य फंसेंगे?
चेक, डिमांड ड्राफ्ट, लोन, बड़े डिपॉजिट, कैश विदड्रॉल जैसे कई कार्य ऐसे हैं जो बैंकों में जाकर ही पूरे होते हैं ऐसे में सुनिश्चित कर लें कि 24 दिसंबर का जो दिन आपको मिल रहा है आप उसमें अपना महत्वपूर्ण कार्य निपटा लें, क्योंकि 26 दिसंबर के बाद भी सिर्फ 2 से तीन दिन कार्य होगा, क्योंकि फिर शनिवार, रविवार है  उसके बाद नया साल हालांकि, हड़ताल वाले दिनों में प्राइवेट बैंकों में कामकाज होगा

सरकार पर लगाया गलत नीतियां लागू करने का आरोप
ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन के पदाधिकारियों ने 21 दिसंबर को बैंकों में हड़ताल करने की घोषणा इसलिए की है क्योंकि उन्हें लगता है कि केंद्र गवर्नमेंट गलत नीतियां लागू कर रही है ये नीतियां बैंक अधिकारियों  कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रही हैं