डाटा लीक की तमाम खबरों के बीच हिंदुस्तान में लांच हुआ है ये ऐप

सोशल मीडिया ऐप या चैटिंग ऐप को लेकर अभी भी लोग सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. उन्हें लगता है कि उनके चैट को किसी भी एक्सेस किया जा सकता है  उनकी व्यक्तिगत बातें सार्वजनिक हो सकती हैं.

अभी हाल ही में फेसबुक के कई लाख यूजर्स का डाटा एक वेबसाइट पर बेचा जा रहा था. डाटा लीक की तमाम खबरों के बीच हिंदुस्तान में ऐप लांच हुआ है जिसका नाम डायरेक्टबाट है.इस ऐप के जरिए आप मैसेजिंग के साथ-साथ, फाइल शेयरिंग, ऑडियो फाइल  वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं.
सैमसंग गैलेक्सी ए9 2018 अनबॉक्सिंग, देखें कैसे कार्य करते हैं चारों कैमरे

डायरेक्टबाट को लेकर कंपनी का दावा है कि इस ऐप में सुरक्षा को लेकर आपको किसी प्रकार की चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. सुरक्षा के लिहाज से इस ऐप को कई मानकों से गुजरना पड़ा है. कंपनी का दावा है कि यह ऐप पूरी तरह से एंक्रिप्टेड है  कंपनी किसी भी फोटो, चैट या वीडियो को अपने सर्वर पर सेव नहीं करती है.

वैसे तो इस ऐप की मूल्य 25,000 रुपये है. ऐसे में डायरेक्ट बात संसार का सबसे महंगा ऐप हो गया है, हालांकि लांचिंग ऑफर के तहत इस ऐप को गूगल प्ले-स्टोर से सिर्फ 500 रुपये में डाउनलोड किया जा सकता है. यह ऑफर 31 दिसंबर, 2018 तक ही है.