टीज़र में ‘कटरीना कैफ’ के लुक देखकर सलमान हुए बेहाल, बोले फैंस को दो थोड़ी राहत!

सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘भारत’ सुर्ख़ियों में बनी हुई है| कुछ दिन पहले ही फिल्म का टीज़र जारी किया गया था, लेकिन इस टीज़र में सिर्फ सलमान के लुक को दिखाया गया था| टीज़र में कटरीना कैफ के लुक को नहीं दिखाया गया था, जिस वजह से कटरीना कैफ के फैंस नाराज हो गए थे, लेकिन अब फिल्म ‘भारत’ के सेट से कटरीना कैफ की एक फोटो सामने आई है, जो उनके फैंस को थोड़ी राहत दे सकती है|

कटरीना ने फिल्म ‘भारत’ (Film Bharat) से सेट अपनी बिहाइंड द सीन वाली तस्वीर को साझा Bharat Movie Set) की है| सामने आई तस्वीर में कटरीना का फिल्म ‘भारत’ वाला लुक दिखाई दे रहा है| सोशल मीडिया पर फोटो आते ही वायरल हो गई| वायरल तस्वीर में कटरीना घुंघराले बालों में दिखाई दे रहीं हैं|  तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “ऑन सेट फॉर भारत”|

इस फिल्म में कटरीना और सलमान के अलावा जैकी श्रॉफ, तब्बू, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर और आसिफ शेफ जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं|

इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास ज़फ़र ने किया| कटरीना से पहले इस फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा को फाइनल किया गया था, लेकिन उन्होंने निक जोनस के साथ शादी करने का फैसला किया और इस फिल्म को ठुकरा दिया| इसके बाद निर्देशक अली अब्बास ज़फ़र ने अचानक इस फिल्म में कटरीना को लेने का फैसला किया| सलमान की फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग मुंबई समेत माल्टा, अबू धाबी और जोधपुर जैसी जगहों पर की गई है| फिल्म को लगभग 4 से 5 शेड्यूल में पूरा किया गया है|