टीवीएस ने पिछले महीने की सेल में 18 फीसदी हासिल की बढ़त

पॉपुलर मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी टीवीएस ने पिछले महीने की सेल में 18 फीसदी की बढ़त हासिल की है। कंपनी ने सितंबर 2018 में कुल 423,978 यूनिट्स की सेल की है। वही कंपनी ने पिछले साल के सितंबर महीने में कुल 359,850 यूनिट्स की सेल की थी। यहां आपको बता दें कि यह कंपनी भारत में कई शानदार बाइक्स का निर्माण और सेल करता है।

Image result for टीवीएस

अगर हम टीवीएस मोटर के टू-व्हीलर्स की सेल की बात करें तो कंपनी ने पिछले महीने शानदार 410,696 यूनिट्स टू-व्हीलर्स की सेल कर करीब 17 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। इससे पहले यानी साल 2017 के सितंबर महीने में कंपनी ने 350,854 यूनिट्स की सेल करने में सफल रही थी।

स्कूटर सेगमेंट में टीवीएस मोटर ने एक बार फिर बढ़िया सेल करते हुए 17 फीसदी की बढ़ोतरी की है। सितंबर 2018 के दौरान कंपनी ने कुल 142,562 यूनिट्स स्कूटर्स की सेल की है। वही मोटरसाइकिल सेगमेंट में कंपनी ने 16 फीसदी की बढ़त हासिल करने में सफल हुई है। आपको बता दें कि पिछले महीने कंपनी ने कुल 166,489 यूवनिट्स मोटरसाइकिल्स को सेल की है। जबकी इस सेगमेंट में कंपनी ने पिछले साल सितंबर महीने में कुल 143,923 यूनिट्स की बिक्री की थी।

टीवीएस मोटर ने थ्री-व्हीलर्स सेगमेंट में पिछले महीने शानदार सेल कर 48 फीसदी की बढ़त हासिल की है। आपको बता दें कि कंपनी ने 13,282 यूनिट्स थ्री-व्हीलर्स की सेल की है। वही कंपनी ने इस सेगमेंट में 61,192 यूनिट्स थ्री-व्हीलर्स को निर्यात कर 20 फीसदी की बढ़त हासिल की है। कंपनी के जारी रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले साले के सितंबर महीने में कंपनी ने कुल 50,971 यूनिट्स का निर्यात किया था।