टीम इंडिया का दूसरा ‘विराट’ बना ये खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है। भारतीय टीम सीरीज में 0-1 से पीछे है और वह सिडनी में खेला गया पहला मैच 34 रन से हार गई थी। हालांकि इस मैच में रोहित शर्मा ने भारतीय टीम को अंतिम पलों तक मैच में बनाए रखा था और उन्होंने अपने वनडे करियर का 22वां शतक भी जड़ा था। लेकिन रोहित को धोनी के अलावा टीम के किसी भी दूसरे बल्लेबाज का साथ नहीं मिला और टीम पहला मैच हार गई। दूसरे मैच से पहले टीम इंडिया की रणनीति पर बात करते हुए गांगुली ने कहा सीमित ओवर क्रिकेट में भारत के उपकप्तान रोहित शर्मा विराट कोहली जितने ही दमदार हैं।

सौरभ गांगुली एक चैनल के कार्यक्रम में कल एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे मैच से पहले भारतीय टीम की रणनीति पर चर्चा कर रहे थे। यहां पूर्व भारतीय कप्तान से जब रोहित शर्मा पर सवाल किया गया तो, दादा ने कहा, ‘रोहित शर्मा भारत के चैंपियन खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने करीब 200 वनडे (194 वनडे मैच) में 22 शतक पूरे कर लिए हैं और इस बल्लेबाज ने दुनिया भर में भारत के लिए रन बनाए हैं। ऐसे में उन्हें कम नहीं आंका जा सकता।’

सिडनी वनडे में खेली गई रोहित शर्मा की 133 रन की पारी की तारीफ करते हुए सौरभ गांगुली ने कहा, ‘भारतीय टीम 289 रन के लक्ष्य का पीछा करने आई, तो वह शुरुआत से ही मुश्किलों में फंस गई। टीम ने 4 रन के कुल स्कोर पर 3 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। यहां से रोहित ने धोनी के साथ मिलकर भारतीय पारी को मजबूत करने का काम किया। रोहित ने सेट होने के बाद तेजी से रन भी बनाए। लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी भी बल्लेबाज ने सपॉर्ट नहीं किया। जब छठे विकेट के रूप में जडेजा (8) भी आउट हो गए, तो रोहित ने लगातार बढ़ रहे रनरेट को ध्यान में रखकर बाउंड्री लगाने की कोशिशें कीं। लेकिन अंत में वह 7वें विकेट के रूप में आउट हो गए।’