टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया. टीम ने पहले दिन  का खेल खत्म होने तक 6 विकेट खोकर 277 रन बनाए. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम को पहले सेशन में एक भी विकेट नहीं मिला. लेकिन इसके बाद दूसरे और तीसरे सेशन में तीन-तीन विकेट मिले. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टिम पेन 16 रन और पैट कमिंस 11 रन बनाकर नाबाद लौटे. जब कि भारत की ओर से हनुमा विहारी और इशांत शर्मा ने दो-दो विकेट लिए.

ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया. इस दौरान टीम के लिए मार्कस हैरिस और आरोन फिंच ओपनिंग करने आए. इन दोनों खिलाड़ियों ने अच्छी शुरुआत की. फिंच और हैरिस के बीच शतकीय साझेदारी हुई. इसके बाद फिंच 50 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट हुए. टीम का दूसरा विकेट उस्मान ख्वाजा के रूप में गिरा. ख्वाजा महज 5 रन बनाकर आउट हुए. वो उमेश यादव की गेंद पर रिषभ पंत को कैच थमा बैठे.

ओपनर खिलाड़ी हैरिस ने 70 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया. हालांकि इसके बाद हनुमा विहारी की गेंद पर आउट हो गए. टीम का चौथा विकेट पीटर हैंड्सकॉम्ब के रूप में गिरा. वो 7 रन बनाकर इशांत शर्मा की गेंद पर आउट हो गए. शॉन मार्श ने अच्छी बैटिंग की. उन्होंने 98 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन बनाए. इसके बाद हनुमा की गेंद पर आउट हो गए. जब कि ट्रेविस हेड 58 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें इशांत ने आउट किया. पहला दिन खत्म होने तक पैट कमिंस 11 रन और टिम पेन 16 रन बनाकर नाबाद रहे.

टीम इंडिया के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए इशांत ने 2 विेकट झटके. उन्होंने 16 ओवर में 35 रन देकर 7 मेडन निकाले. हनुमा विहारी ने भी शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 14 ओवर में 53 रन देकर 2 विकेट लिए. उमेश यादव ने 18 ओवर में 68 रन देकर 1 विकेट लिया.

बता दें कि इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. जब कि टीम इंडिया में दो अहम बदलाव हुए हैं. टीम के स्पिन गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन और रोहित शर्मा की जगह हनुमा विहारी और उमेश यादव मौका दिया गया है. अश्विन चोटिल होने की वजह से बाहर हुए हैं.

प्लेइंग इलेवन :

ऑस्ट्रेलिया टीम : टिम पेन (कप्तान/विकेटकीपर), आरोन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, मिशेल स्टॉर्क, पैट कमिंस, नाथन ल्योन और जोश हेजलवुड

भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव.