झल्लाहट की वजह से पाकिस्तान, भारत में भेज रहा था अपने आतंकी और फिर…

जम्मू-कश्मीर में तैनात एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी को बताया है कि ऐसा झल्लाहट की वजह से किया जा रहा है. BSF की चौकसी के कारण पाकिस्तान अपने आतंकी भारत में भेजने में नाकाम रह रहा है जिसका जवाब गोलीबारी के जरिए दिया जा रहा है.

डेटा के मुताबिक इस साल पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की 314 घटनाएं हुई हैं जो बीते साल 185 से कहीं ज्यादा हैं. अकले फरवरी महीने में 36 बार सीमा पार से गोलीबारी की घटनाएं हुईं जो 2019 में 23 थीं. डेटा के मुताबिक जून महीने के बाद से लगातार पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी कर सैनिकों और आम नागरिकों को निशाना बनाने की कोशिश की जा रही है. हर बार बीएसएफ की तरफ से इसका माकूल जवाब दिया जाता है.

 

गोलीबारी की सबसे ज्यादा घटनाएं अक्टूबर महीने में हुईंइस साल जून महीने में गोलीबारी की 36 घटनाएं हुईं. वहीं 2019 में गोलीबारी की 9 घटनाएं ही हुई थीं. इसके अलावा जुलाई महीने में तो इन घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई. बीते साल ऐसी 18 घटनाएं हुई थीं वहीं इस साल 46 घटनाएं हुईं. गोलीबारी की सबसे ज्यादा घटनाएं अक्टूबर महीने में हुईं. कुल 56 बार पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की गई.