जामा मस्जिद बाजार में भीषण आग लगने से लाखों का माल हुआ जलकर खाक

आगरा के मंटोला क्षेत्र में शनिवार तड़के जामा मस्जिद बाजार में भीषण आग लग गई. इसमें सात दुकानों का सामान जलकर खाक हो गया. मौके पर पहुंचीं दमकल की चार गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है.

मंटोला के मदीना तिराहे के नजदीक जामा मस्जिद बाजार है. रमजान का पाकिस्तान महीना चल रहा है. इसलिए इस इलाके में रातभर चहल पहल रहती है. शनिवार तड़के मस्जिद से लोग इबादत करके निकल रहे थे, तभी इन लोगों ने जामा मस्जिद बाजार की दुकानों से धुंआ निकलते देखा.

जब तक लोग कुछ समझ पाते दुकानों से आग की लपटें उठने लगीं. देखते ही देखते कई दुकानें आग की चपेट में आ गईं. इससे वहां अफरा तफरी मच गई. लोगों ने पुलिस  फायर ब्रिगेड को सूचना दी. इसके बाद आग बुझाने के कोशिश करने लगे, लेकिन आग विकराल होती जा रही थी.

सूचना पाकर दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक सात दुकानें जलकर खाक हो गई.आग में लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. बताया गया है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी.