जापान में आया 5.2 की तीव्रता से भूकंप के तेज झटके

जापान के सबसे बड़े द्वीप होंशु के उत्तर पूवीर् हिस्से में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गयी.

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि भूकंप का केन्द्र इबाराकी प्रांत में 8० किलोमीटर की गहराई पर था. भूकंप के कारण किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है व सुनामी की चेतावनी भी जारी नहीं की गयी है.

जापान भूकंप के सक्रिय क्षेत्र में स्थित है जिसे ‘रिंग ऑफ फायर’ के रूप में जाना जाता है. जापान नियमित रूप से भूकंप के ताकतवर झटकों से प्रभावित रहता है.

वर्ष 2011 में 9.0 तीव्रता वाले भूकंप व इसके बाद आये सुनामी की चपेट में आकर 15 हजार से अधिक लोगों की मृत्यु हो गयी थी तथा इसके कारण फुकुशिमा परमाणु संयंत्र एक्सीडेंटभी हुआ था.