जानिए हिन्दुस्तान में जदूरों से ज्यादा कार्य करते हैं ये लोग

देश में नौकरीपेशा लोगों को सबसे ज्यादा कार्य करना पड़ता है जबकि मजदूरों को उनसे अपेक्षाकृत कम कार्य करना पड़ता है. नेशनल सैंपल सर्वे ऑर्गेनाइजेशन (एनएसएसओ) के सर्वे में इसका खुलासा हुआ है.

इस सर्वेक्षण के अनुसार, शहरों में नौकरीपेशा पुरुषों को हफ्ते में करीब 60 घंटे कार्य करना पड़ रहा है जबकि मेहनतकश हर सप्ताह 49 घंटे  स्वरोजगार में लगे शहरी लोग 58 घंटे कार्य करते हैं. हाल में जारी इस रिपोर्ट के अनुसार हफ्ते में शहरी नौकरीपेशा पुरुष जहां 60.3 घंटे कार्य करते हैं, वहीं स्त्रियों को थोड़ी राहत है उन्हें तकरीबन 52.7 घंटे कार्य करना पड़ता है.

नेशनल सैंपल सर्वे ऑर्गेनाइजेशन ने ये आंकड़े साल 2017-18 की चार तिमाहियों के दौरान एकत्रित किए थे. सभी तिमाहियों के नतीजे भी करीब करीब एक जैसे आए हैं.

महिलाओं के कार्य के घंटे भी ज्यादा

पुरुषों की तुलना में स्त्रियों को दफ्तर के कार्य में थोड़ी राहत दिखती है. ग्रामीण क्षेत्रों में पुरुष स्त्रियों से करीब आठ घंटे ज्यादा कार्य करते हैं.