जानिए हज हाउस में हो रही थी इस चीज की चोरी

वर्ष 2016 में सपा शासनकाल में बने  पुराना बिजली का बिल न देने का आरोप लगा है हज हाउस में कटिया डालकर बिजली चोरी करने का आरोप भी लग रहा है पुराना करीब 13 लाख रुपये का बिल भी अभी तक नहीं भरा गया है


इस वक्त हज हाउस में पीएसी की 44वीं बटालियन, मेरठ की एक कंपनी ठहरी हुई है गौरतलब रहे कि साहिबाबाद, गाज़ियाबाद में हज हाउस बना हुआ है सपा के शासनकाल में इसका निर्माण हुआ था 40 करोड़ की लागत से बने हज हाउस का लोकार्पण 2016 में हुआ था उसके बाद से एक बार यहां हज यात्रियों का जत्था रुक भी चुका है

लेकिन लगातार कई महीनों से हज हाउस का बिजली का बिल नहीं भरा गया बिल की रकम 12.79 लाख है जिसके चलते अक्टुबर 2018 में हज हाउस की बिजली काटी जा चुकी हैफरवरी 2018 में प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड हज हाउस को सील भी कर चुका है यहां सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का नियमानुसार बंदोवस्त नहीं किया गया था

हज हाउस के निर्माण का कार्य सीएण्डडीएस एजेंसी को दिया गया था एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर डीके भारद्वाज का बोलना है कि यहां से एक जत्था रवाना हो चुका है इसलिए बिल की रकम हज हाउस कमेटी को ही भरना चाहिए

वहीं उत्तर प्रदेश हज कमेटी के सचिव विनीत श्रीवास्तव का इस बारे में बोलना है कि हज हाउस अभी हमे हैंड ओवर ही नहीं हुआ है तो हम बिल कैसे भर दें  अभी कार्य भी अधूरा है