जानिए राजस्थान में इस वजह से हो रही है लोगो की मौते

देश में गर्मी का कहर जारी है. प्रदेश में पिछले 8 दिन से पारा 50 डिग्री के आसपास है. धौलपुर शुक्रवार को सबसे गर्म रहा. यहां तापमान 48 डिग्री सेल्सियस पंजीकृत किया गया. धाैलपुर से पहले चूरू  गंगानगर इस लिस्ट में थे. 31 मई से 7 जून के बीच प्रदेश में पारा दाे बार 50 डिग्री, दाे बार 49 डिग्री से ऊपर तथा 4 बार 48 डिग्री या इससे ऊपर रहा है.

अब तक कई लोगों की मौत

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लू  गर्मी से डेढ़ वर्ष की बच्ची झलक समेत प्रदेश में एक दिन में 9 लोगों की मृत्यु हो गई. भरतपुर शहर से करीब 8 किलोमीटर दूर नगला हरचंद में डेढ़ वर्ष की बच्ची झलक खेलते दोपहर घर से पैदल ही बाहर निकल गई. परिवार के सदस्यों ने बताया कि वह 12 बजे तक घर में थी. उसके बाद उसका पता नहीं चला.

इस तरह हुई मौत

इसी के साथ शाम करीब 4 बजे जब उसके पिता देवेंद्र भरतपुर स्थित बीआर तेल में ड्यूटी पर जाने लगे तो बेटी की याद आई. तब खोजबीन प्रारम्भ हुई, लेकिन झलक का गांव में कहीं कोई पता नहीं था. शाम करीब 6 बजे कुछ बच्चों ने उसके मृत शरीर को खेतों में देखा. उसका शरीर झुलसा हुआ था  मुंह पर चींटियां लगी हुई थीं. बताया जा रहा है बच्ची खेलते हुए खेतों की तरफ निकल गई. हालांकि, उसने पैरों में सैंडल पहने हुए थे, लेकिन तेज धूप की वजह से वह लू की शिकार हो गई.