जानिए बचपन में तैमूर की तरह दिखती थी ये हॉट एक्ट्रेस

बॉलीवुड में एंट्री करने वाली तारा सुतारिया अपनी बचपन की तस्वीर की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं ऐसा इसलिए क्योंकि इस तस्वीर में वह हूबहू तैमूर जैसी दिख रही हैं

तारा ने हाल में ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की इस तस्वीर में तारा किसी की गोद में नजर आ रही हैं आप खुद ही देखिए वह किस तरह हूबहू तैमूर जैसी दिख रही हैं या यूं कहें कि तैमूर उनकी तरह दिखते हैं

तारा की इस तस्वीर पर अर्जुन कपूर ने भी ‘तैमूर’ लिखा है इस तस्वीर पर केवल उनके फैन्स ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी कमेंट कर तारीफ कर रहे हैं ज्यादातर लोगों ने उनकी तुलना तैमूर से की अब देखना होगा कि जब करीना कपूर ये तस्वीर देखेंगी तो उनका क्या रिएक्शन होगा क्योंकि वह वैसे भी तैमूर को लेकर होने वाली ज्यादातर चर्चाओं के बारे में अपडेटेड होती है कुछ समय पहले जब तैमूर डॉल सुर्खियों में थी तो उन्हें इस वस्तु की भी समाचार थी हालांकि उन्हें वह कुछ खास पसंद नहीं आई थी अब देखते हैं कि तारा की तस्वीर पर वो क्या कहती हैं

बता दें कि तारा ने हाल में टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ से डेब्यू किया वैसे तारा इस इंडस्ट्री में नयी नहीं हैं वह बचपन में डिज्नी चैनल के ‘बिग बड़ा बूम’, ‘द स्वीट जीवन ऑफ करन एंड कबीर’, ‘बेस्ट ऑफ लक निकी’  ‘ओए जस्सी’ जैसे टीवी शो में आ चुकी हैं इसके अतिरिक्त तारा सिंगर भी हैं केवल सिंगिंग ही नहीं तारा क्लासिकल बैले, मॉडर्न डांस  लेटिन अमेरिकन डांस फॉर्म में भी ट्रेनिंग ले चुकी हैं बॉलीवुड में सक्सेसफुल एंट्री के बाद अब वह अपनी दूसरी फिल्म ‘मरजावां’ की शूटिंग कर रही हैं