जानिए पीएम के अतिरिक्त इन 10 से अधिक नेताओ को मिलेगा मंत्रिमंडल में ये मौका

कुछ नए चेहरों को भी मिल सकता है मौका, पिछली बार थे 14 मंत्री

इस बार पीएम मोदी के नेतृत्व में NDA गठबंधन ने उत्तर प्रदेश से जीती हैं 64 सीटें

कन्नौज, फिरोजाबाद  अमेठी जैसे विपक्ष के गढ़ में भी जीते बीजेपी प्रत्याशी

राजनाथ, मेनका, स्मृति समेत कई चेहरे मोदी कैबिनेट के मजबूत दावेदार

लखनऊ
नरेंद्र मोदी गुरुवार को पीएम के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल की शपथ लेंगे. बीजेपी को शानदार जीत दिलाने वाले उत्तर प्रदेश की उनके मंत्रिमंडल में कितनी सहभागिता होगी, इस पर सबकी नजरें लगी हैं. पीएम खुद उत्तर प्रदेश का अगुवाई करते हैं. पीएम के अतिरिक्त 10 से अधिक चेहरों को मंत्रिमंडल में मौका मिलना तय माना जा रहा है.

पिछली बार जब बीजेपी गठबंधन ने उत्तर प्रदेश से 73 सीटें जीती थीं तो प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के अतिरिक्त उनकी टीम में 14 चेहरे उत्तर प्रदेश से थे. उत्तर प्रदेश का सिक्का इससे समझा जा सकता है कि एक समय में पीएम के अतिरिक्त गृह और रक्षा जैसे विभाग भी उत्तर प्रदेश के ही हिस्से थे. मनोहर पर्रिकर को गोवा सीएम बनाए जाने के बाद रक्षा विभाग तो चला गया लेकिन बाद में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने उत्तर प्रदेश का अगुवाई किया. इस बार सपा-बसपा के एक साथ चुनाव लड़ने के बाद भी उत्तर प्रदेश ने 64 सीटों से बीजेपीगठबंधन की झोली भर दी है. इसमें कन्नौज, फिरोजाबाद  अमेठी जैसे विपक्ष के गढ़ भी शामिल हैं. ऐसे में मजबूत सहभागिता की आसार पूरी है.