जानिए पाकिस्तान को कुछ इस तरह से बीएसएफ के जवानो ने दिया ये करारा जवाब

भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हीरानगर सेक्टर में सोमवार की रात एक बार फिर पाक ने सीजफायर का उल्लंघन किया. रात 11 बजे पाक की बार्डर आउट पोस्ट पप्पू चक से बीएसएफ की चांदवां पोस्ट पर पांच से छह राउंड फायर किए गए.

इस तरह किया प्रयत्न विराम का उल्लंघन

जानकारी के मुताबिक अब तक किसी प्रकार के जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. ज्ञात हो कि सीमा पर इन दिनों डिच बनाने का कार्य जारी है जिसे पाक बार-बार बंद कराने की प्रयास कर रहा है. मई माह में ही हीरानगर सेक्टर में चांदवां पोस्ट को पांचवीं बार निशाना बनाकर प्रयत्न विराम का पाक ने उल्लंघन किया है.

बीएसएफ ने दिया मुंहतोड़ जवाब

जानकारी के लिए बता दें कि, इससे पहले एलओसी पर नौशेरा सेक्टर के पुखरणी गांव में शनिवार देर रात पाकिस्तानी सेना के स्नाइपर शॉट से एक आदमी घायल हो गया था. इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हीरानगर सेक्टर में भी पाकिस्तानी रेंजर्स ने प्रयत्न विराम का उल्लंघन किया था. जिसका बीएसएफ के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया था.इसी के साथ हीरानगर सेक्टर में भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सीमा पार पप्पू चक पोस्ट से 80 विंग चिनाब रेंजर्स ने चांदवा पोस्ट पर शनिवार देर रात पांच-छह राउंड फायर किए.बीएसएफ की 19 बटालियन के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया.