जानिए पश्चिम बंगाल में सरेआम एक TMC कार्यकर्ता की हुई हत्या

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है अब प्रदेश के उत्तर 24 परगना में टीएमसीप के वार्ड अध्यक्ष निर्मल कुंडू की गोली मारकर मर्डर की समाचार आई है

इस मर्डर का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बाइक सवार बदमाशों ने टीएमसी नेता को समीप से सिर पर गोली मारी हैगोली लगते ही कुंडु बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़े जिन्हें बाद में लोगों द्वार प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी

निश्चित नहीं कि तृणमूल कांग्रेस पार्टी सरकार 2021 तक बनी रहेगी: विजयवर्गीय
भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को इशारों में बोला कि पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस पार्टी सरकार अपना कार्यकाल शायद ही पूरा कर पाए उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अगले विधानसभा चुनावों से पहले खुद को एक ‘‘वैकल्पिक ताकत’’ के तौर पर तैयार करने का अनुरोध किया लोकसभा चुनावों के बाद निर्वाचित प्रतिनिधियों  प्रदेश ऑफिस पदाधिकारियों के साथ पहली मीटिंग को संबोधित करते हुए प्रदेश के भाजपा प्रभारी विजयवर्गीय ने सीएम ममता बनर्जी को ‘‘अहंकारी प्रशासक’’ करार देते हुए उन्हें आड़े हाथ लिया

विजयवर्गीय ने यहां मीटिंग के इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम नहीं जानते कि तृणमूल कांग्रेस पार्टी सरकार 2021 तक बंगाल में बनी रहेगी या नहीं ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम यह चाहते हैं लेकिन हम निश्चित रूप से नहीं कह सकते कि वह ऐसा कर पाएगी क्योंकि जनता  पार्टी नेता सरकार के कामकाज से नाराज हैं ’’ बंगाल की कुल 42 लोकसभा सीटों में से 18 पर भाजपा को जीत मिली है तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने 2014 में 34 सीटें जीती थी, लेकिन इस बार उसकी सीटें घटकर 22 रह गई हैं विजयवर्गीय ने दावा किया कि लगातार दो बार सत्ता में आने के बावजूद तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने बंगाल के लोगों की सेवा का सुनहरा मौका गंवा दिया

उन्होंने बोला कि अहंकार के कारण बंगाल में तृणमूल कांग्रेस पार्टी के बुरे दिन आए हैं उन्होंने बोला कि यदि ममता बनर्जी की पार्टी विनम्र होती तो उसे ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘वे सत्ता सुख भोगने में इतने व्यस्त हो गए कि वे लोगों की सेवा करना ही भूल गए उन्होंने आतंक का राज कायम कर दिया  लोग उनके विरूद्धवोट करने लगे अब हमें प्रदेश में अगले विधानसभा चुनावों की तैयारी करनी चाहिए ’’ ‘जय श्री राम’ के नारों पर ममता बनर्जी के भड़कने की आलोचना करते हुए विजयवर्गीय ने हैरत जताई  सवाल किया कि क्या बंगाल में यह नारा लगाना क्राइम है

उन्होंने कहा, ‘‘क्या बंगाल में ‘जय श्री राम’ का नारा लगाना क्राइम है? यह क्राइम क्यों है, हम चाहेंगे कि ममता बनर्जी  तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नेता इसे स्पष्ट करें ’’ ममता बनर्जी के ‘जय हिंद’  ‘जय बांग्ला’ नारों का जिक्र करते हुए विजयवर्गीय ने बोला कि उनकी पार्टी को इससे कोई समस्या नहीं है उन्होंने कहा, ‘‘हमें इन नारों से कोई परेशानी नहीं है, क्योंकि ‘जय हिंद’  ‘वंदे मातरम’ तो हमारे स्वतंत्रता प्रयत्न का अभिन्न भाग रहे हैं ’’