जानिए जिस आतंकी ने श्रीलंका में मचाई थी तबाही, उसकी पत्नी ने बेटे को दिया जन्म

श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर आत्मघाती हमला करने वालों में से एक की पत्नी ने खतरनाक हमले के दो हफ्ते बाद अपनी पहली संतान को जन्म दिया था

कोलंबो मजिस्ट्रेट न्यायालय को यह जानकारी दी गई ईस्टर के दिन गिरजाघरों  होटलों को निशाना बनाकर किए गए हमलों में 250 से अधिक लोगों की जान चली गई थी

कानून में स्नातक 22 वर्षीय अलाउद्दीन अहमद मुथ नौ आत्मघाती हमलावरों में एक था मंगलवार को सुनवाई के दौरान मुथ के 59 वर्षीय पिता अहमद लेबे अलाउद्दीन ने चीफ मजिस्ट्रेट जयरत्ने को बताया कि हमलावर उसका चौथा बच्चा था

वह आगे की पढ़ाई के लिए ‘कोलंबो लॉ कॉलेज’ में दाखिला लेने वाला था उन्होंने न्यायाधीश को बताया कि मुथ की 14 महीने पहले विवाह हुई थी  उसकी पत्नी ने पांच मई को अपनी पहली संतान को जन्म दिया है उन्होंने बताया कि उनके बेटे को उन्होंने आखिरी बार 14 अप्रैल को देखा था