जानिए चाइना ने पहली बार समुद्री जहाज से अंतरिक्ष में किया ये…

चाइना ने बुधवार को पहली बार समुद्री जहाज से अंतरिक्ष में रॉकेट लॉन्च किया. पिछले कुछ वर्षों सेचीन लगातारअपने अंतरिक्ष कार्यक्रम को अहमियत दे रहाहै.

दरअसल, चाइना की मंशा 2030 तक अंतरिक्ष शक्ति बनने की है ताकि अमेरिका की बराबरी की जा सके. इसी कड़ी में बीजिंग 2020 तक मानवयुक्त अंतरिक्ष स्टेशन तैयार करने की योजना पर भी कार्य कर रहा है.

स्टेट मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, येलो सी में दोपहर को एक सेमी सबमर्सिबल जहाज से लॉन्ग मार्च 11 रॉकेट एक साथ छोड़े गए. इनमें कुछ छोटे रॉकेट को त्वरित प्रयोग के लिए डिजाइन किया गया था. 7 सैटेलाइट को जहाज जैसे मोबाइल (चलित) लॉन्चिंग साइट से ले जा गया. इनमें एक सैटेलाइट समुद्री सतह पर हवाओं की गति  उसके असर को माप सकता है. इससे टायफून का अनुमान लगाया जा सकेगा.

रॉकेट अपने साथ दो अन्य तरह के संचार सैटेलाइट भी लेकर गया है. इन्हें बीजिंग स्थित एक टेक्नोलॉजी कंपनी चाइना 125 ने तैयार किया है. कंपनी ने वैश्विक डेटा नेटवर्किंग सेवाओं के लिए 100  सैटेलाइट लॉन्च करने की योजना बनाई है.