जानिए कुछ इस नए अंदाज़ में होगा विश्‍व कप का आगाज

आईसीसी क्रिकेट दुनिया कप के 12वें सीजन की ओपनिंग सेरेमनी हो चुकी है  आज पहले मैच में मेजबान इंग्‍लैंड का सामना साउथ अफ्रीका से होगा
इस बार टूर्नामेंट में दस टीमों के बीच एक ट्रॉफी के लिए जोरदार प्रयत्न होने वाला है जबकि राउंड रॉबिन  नॉक आउट फॉर्मेट के तहत होने वाले इस विश्‍व कप में हर टीम को नौ मैच खेलने का मौका मिलेगा इसके बाद टॉप चार टीमों को सेमीफाइनल में स्थान मिलेगी  फिर 14 जुलाई को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा

बहरहाल, इस मौके पर गूगल ने सुन्दर डूडल बनाया है गूगल ने इस डूडल में बॉल  विकेट के प्रतीक के साथ दुनिया कप के आगाज को सेलिब्रेट किया है

आज होगा विश्‍व कप का आगाज

आईसीसी क्रिकेट दुनिया कप 2019 का आज पहला मैच दक्षिण अफ्रीका  मेजबान इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा इस पहले मैच पर पूरी संसार की नजरें टिकी होंगी आईसीसी वनडे रैंकिंग में इंग्‍लैंड नंबर 1 है तो साउथ अफ्रीका नंबर 3 पर कायम है

ये हैं टीमें-
इंग्‍लैंड टीम- ऑयन मॉर्गन (कप्तान), जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, टॉम कर्रन, जोफ्रा आर्चर, लियाम डॉसन, लियाम प्लांकेट, आदिल राशिद, जेम्‍स विंस, क्रिस वोक्स  मार्क वुड

साउथ अफ्रीका टीम-फाफ डू प्लेसी (कप्‍तान), हाशिम अमला, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एंडिले फेहलुकवायो, इमरान ताहिर, कगिसो रबाडा, ड्वेन प्रीटोरियस, क्रिस मौरिस, लुंगी एन्गिडी, एडेन मार्करम, रास वान भय डुसैन, डेल स्टेन  तबरेज शम्सी