जानिए एलोवेरा का जूस सुबह उठते ही पीने से कई फायदे

एलोवेरा एक औषधीय पौधा है, जिसका इस्तेमाल कई तरह की दवाइयों और कॉस्मेटिक चीज़ो में किया जाता है। एलोवेरा का जूस सुबह उठते ही पीने से कई तरफ फायदे होते है जिनके बारे में आप जानकर हैरान रह जायेंगे।

* खांसी में एलोवेरा का जूस दवा के रूप में काम करता है। इसके पत्ते को भूनकर रस निकाल लें और आधा चम्मच जूस एक कप गर्म पानी के साथ लेने से नजले-खांसी में फायदा होता है।

* घाव या जले हुई जगह पर एलोवेरा लगाने से जल्द आराम मिलता है।
* आंवला और जामुन के साथ एलोवेरा का उपयोग करने से बालों को मजबूती तो मिलती ही है।
* एलोवेरा का जूस आँखों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। * एलोवेरा का जूस पीने से बालो के झड़ने की समस्या खत्म होती है।
* पीलिया रोग से ग्रसित रोगी के लिए एलोवीरा एक औषधि के रूप में काम करती है है।
* एलोवेरा का जूस पीने से मोटापा कम होता है।

* एलोवेरा जूस में एंटी-ऑक्‍सीडेंट भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो शरीर की अधिकांश बीमारियों को ठीक कर देते है।
* एलोवेरा जूस पीने से स्किन में निखार आता है और पिम्पल की समस्या खत्म होती है।
* सुबह सुबह खाली पेट एलोवेरा जूस पीने से खून भी बढ़ता है।