जानिए इस तरह से स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है गुलाब

हम आपकी जानकारी के लिए बताते चलें गुलाब जल थकी हुई आंखों को फौरन राहत पहुंचाने में बहुत अच्छा होता है.

इसके अतिरिक्त गुलाब जल बाल  स्किन के लिए भी फायदेमंदहोता है. लेकिन हम आपको गुलाब के फूलों से होने वाले फायदा के बारे में बता रहे हैं. लाल गुलाब के फूल हमारी ऊर्जा में वृद्धि करते हैं. यह हमारी ‘एड्रीनल ग्रंथि’ को प्रभावित करते हैं.गुलाब के रस का स्वाद तीखा, चिकना, कषैला  मीठा होता है.

इस तरह करता है मदद

जानकारी के अनुसार गुलाब का उपयोग करने से दिल, दिमाग  आमाश्य की शक्ति में वृद्धि होती है जिससे इनकी क्रिया भी अच्छा होने लगती है. इसके अतिरिक्त गुलाब की पंखुडिय़ों में लैक्सटिव  डाइयुरेटिक गुण भी होते हैं, जो पेट को साफ करने, बॉडी से टॉक्सिन को बाहर निकालने, मेटाबॉलिज्म को बेहतर करने  वजन कम करने में मदद करते हैं.

ऐसे कर सकते है गुलाब का प्रयोग

इसी के साथ गुलाब के फूल में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो वजन घटाने के लिए बेहद अच्छा साबित होता है. गुलाब की 10 से 15 पखुंड़ियों को पानी में उबालें. जब पानी पूरी तरह गुलाबी हो जाए उसमें एक चम्मच शहद  एक चुटकी दालचीनी पाउडर डालकर सेवन करें. अगर आप बहुत जल्द थकान महसूस करने लगते हैं तो गुलाब के फलों का प्रयोग करें. थकान दूर करने के लिए गुलाब की 10 से 15 पंखुड़ियों को पीस लें. इसमें एक बूंद चंदन का ऑयल मिलाकर शरीर की मालिश करें.