Lathepora: Security personnel carry out the rescue and relief works at the site of suicide bomb attack at Lathepora Awantipora in Pulwama district of south Kashmir, Thursday, February 14, 2019. At least 30 CRPF jawans were killed and dozens other injured when a CRPF convoy was attacked. (PTI Photo/S Irfan) (PTI2_14_2019_000167B)

जवानों के पार्थिव शरीर लाने एयर फोर्स का C-17 रवाना

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को CRPF जवानों पर आत्मघाती हमला हुआ है. CRPF काफिले पर उच्च तीव्रता वाले आईईडी विस्फोट से आत्मघाती हमला किया गया. सीआरपीएफ की तरफ से जारी नए आंकड़े के मुताबिक, इस हादसे में 37 जवान शहीद हुए हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है. हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद ने ली है. इसके बाद अब आज सुरक्षाबलों की अहम बैठक होने जा रही है.

पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के पार्थिव शरीरों को लाने के लिए एयरफोर्स का C-17 विमान श्रीनगर के लिए रवाना किया गया है. बताया जा रहा है कि शहीदों को दिल्ली में श्रद्धांजलि दी जाएगी.

शुरू हुई CCS की बैठक

पुलवामा आतंकी हमले के बाद अब कैबिनेट कमिटी की सुरक्षा पर एक अहम बैठक शुरू हो चुकी है. इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, वित्तमंत्री अरुण जेटली, सेना प्रमुख बिपिन रावत और एनएसए अजीत डोभाल शामिल हैं.

पिता ने कहा, मैं दूसरा बेटा भी भेजूंगा सेना में

पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवान रतन ठाकुर के पिता ने कहा कि मैंने भारत माता की सेवा के लिए अपने एक बेटे का बलिदान दिया है, अब मैं अपने दूसरे बेटे को सेना में भेजूंगा. मैं उसे भारत माता को सौंपने के लिए तैयार हूं. लेकिन पाकिस्तान को करारा जवाब मिलना चाहिए.