जल्लीकट्टू में सबसे ज्यादा संख्या में सांडों को मैदान में उतारने से दर्ज हुआ नया विश्व रिकॉर्ड

रविवार हुए आयोजित जल्लीकट्टू में सबसे ज्यादा संख्या में सांडों को मैदान में उतारने से इसका नाम विश्व रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है. तमिलनाडु के सेहत मंत्री के समन्वय से वीरालिमलाई में सांडों को काबू करने वाले इस खेल में 1,354 सांडों को शामिल किया गया. 424 लोग इन सांडों पर काबू पाने का कोशिश कर रहे थे.

दो लोगों की हुई मौत

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ल्डकिंग्स वर्ल्ड रिकॉर्ड यूनियन के प्रतिनिधि ने बताया कि, “भाग लेने वाले सांडों की संख्या 1,354 थी जो पहले के रिकार्ड दो वर्ष पहले हुए खेल में 647 सांडों के मुकाबले दोगुनी है.” इसी दौरान दो लोगों की मौत भी हुई है. मृतकों के नाम राम  सतीश है. दोनों की आयु 35 वर्ष थी. इस खेल को देखने के दौरान ही इन दोनों पर सांडों ने हमला कर दिया. जिसके बाद इन्हें बहुत ज्यादा चोट आई  इनकी मौत हो गई.

सुरक्षा निर्देशों का कर रहे पालन

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पुलिस के अनुसार इस आयोजन में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 31 अन्य लोग घायल हो गए है. पुलिस ऑफिसर ने बताया कि घटना कलेक्शन पॉइंड से कुछ दूरी पर हुई. जहां मालिक अपने सांडों को अखाड़ा पार करने के बाद वापस ले रहे थे. वहीं CM ई पलानीसामी का कहना है कि सुप्रीम न्यायालय के निर्देष के अनुसार सुरक्षा के सभी मानदंडों पर अमल किया जा रहा है.