जल्द लांच होगी 2021 KTM 125 Duke, जानिए कीमत और फीचर

2021 केटीएम 125 ड्यूक का इंजन- 2021 केटीएम 125 ड्यूक में बीएस 6 कंप्लेंट 124 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया जाएगा, जो 14.5 हॉर्स पावर और 12 एनएम टॉर्क बनाता है और इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा.

2021 KTM 125 Duke की कीमत- 2021 KTM 125 Duke की कीमत KTM Duke से 5 हजार रुपये ज्यादा हो सकती है. वहीं कंपनी ने 2021 KTM 125 Duke की बुकिंग शुरू कर दी है. जिससे उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस बाइक को दिसंबर के आखिर में लॉन्च कर सकती हैं.

बाइक में मिलेगा बड़ा फ्यूल टैंक- केटीएम 125 Duke में 13.4 लीटर का फ्यूल टैंक दे सकती है. जिससे बाइक का कर्ब वेट बढ़ जाएगा. वहीं इसकी लीक हुई इमेज से अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी 2021 KTM 125 Duke में ड्यूक 200 का अपग्रेडेड चेसिस लगा सकती है. जो एक स्टील ट्रेलिस यूनिट है और इसके रियर सब-फ्रेम में बोल्ड का यूज किया जाता है.

2021 KTM 125 Duke का डिजाइन- केटीएम ने 125 Duke के डिजाइन में खास बदलाव नहीं किया है. आपको ये बाइक देखने में 200 Duke के सामन लगेगी. लेकिन आप इस बाइक को कल थीम और डीकैल्स के आधार पर पहचान सकते है.

कंपनी ने बाइक में व्हाइट फ्यूल टैंक और बोल्ड ऑरेंज एक्सटेंशन दिया है, जिससे कंपनी ने युवाओं को टारगेट करने की कोशिश की है. हालांकि, लॉन्चिंग के करीब आते-आते बाइक के अधिक कलर ऑप्शन और डिटेल सामने आने की उम्मीद है.

स्पोर्ट्स बाइक पसंद करने वाले युवाओं के बीच KTM Duke बाइक खासी लोकप्रिय है. कंपनी जल्द ही इस बाइक का अपडेट वर्जन 2021 KTM 125 Duke लॉन्च करने जा रही है.

आपको बता दें पिछले दिनों इस बाइक की कुछ इमेज सोशल मीडिया पर लीक हुई थी. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी ने इस बाइक खासा बदलाव करके युवाओं के हिसाब से डिजाइन किया है. आइए जानते है इस बाइक से जुड़ी डिटेल…