जल्द मार्किट में गीगा फाइबर के साथ ‘जियो फोन 3’ लॉन्च करेगी जियो कंपनी

जियो गीगाफाइबर बहुत ज्यादा दिनों से बात हो रही है पिछले एक वर्ष से इस बात की लगातार चर्चा हो रही थी उम्मीद की जा रही है कि रिलायंस की आज 42वीं ऐनुअल जनरल बैठक (एजीएम) इवेंट मे कंपनी इसके बारे में घोषणा कर सकती है

हालांकि, इस बात की भी उम्मीद इस बात की भी की जा रही है कि जियो -साथ कंपनी अपना एंड्रॉयड बेस्ड फोन ‘जियो फोन 3’ भी लॉन्च कर सकती है रिलायंस जियो गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड की मूल्य भी बाकी के दूसरे ब्रॉडबैंड सेवाओं की तरह ही होगी लेकिन इसकी अच्छाई यह है कि इसमें ट्रिपल प्ले प्लान की सुविधा है जिसमें ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन  टीवी सेवाएं शामिल हैं  रिपोर्ट की अनुसार इस प्लान का बेस प्राइस 500 से 600 रुपये रहने की उम्मीद है

खबरों के मुताबिक जियो गीगाफाइबर के लिए रजिस्ट्रेशन पिछले वर्ष से ही प्रारम्भ हो गए थे पिछले कुछ महीनों से देश के चुनिंदा शहरों में इसकी टेस्टिंग चल रही है  बताया जा रहा है कि बैठक प्रातः काल 11 बजे से होगी बाजार कैपिटलाइज़ेशन के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज़ हिंदुस्तान की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है