जयपुर की बहु ने सबसे ऊंचे पर्वत पर तिरंगा फहराकर रचा इतिहास, 22 घंटे में पूरी की …

राजस्थान के जयपुर की रहने वाली मोनिका ने अफ्रीका महाद्वीप के सबसे ऊंचे पर्वत पर तिरंगा फहराकर मरुधरा का नाम सारे देश में रौशन किया है इस दौरान उन्होंने 5895 मीटर की हाइट वाले किलिमंजारो माउंटेन की चढ़ाई 22 घंटे में पूरी कर ली

अपनी चढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने सारे देश को “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का संदेश भी दिया मोनिका की इस सफतला पर जयपुरवासियों ने भी उन्हें शुभकामना दी है

खबर के अनुसार, राजस्थान की बहु  हरिय़ाणा की बेटी मोनिका ने किलिमंजारो पर्वत पर देश का राष्ट्रगान भी गाया मीडिया से वार्ता में उन्होंने बताया कि ये मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल है

लाइव टीवी देखें-:

आपको बता दें कि मोनिका दूदू के भगवतसिंहपुरा गांव की निवासी है वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एथलेटिकस में स्वर्ण पदक विजेता भी रह चुकी है मोनिका 2 वर्ष से लगातार ट्रेकिंग कर रहीं हैं आगामी सालों में वो 7 महाद्वीपों के सबसे ऊंचे पर्वतों की चढ़ाई पूरी करने जा रही हैं