जम्मू और कश्मीर की बजाय वडोदरा में ट्रेनिंग करेगी क्रिकेट टीम : इरफान पठान

जम्मू कश्मीर में 370 धारा हटाए जाने के बाद वहां की क्रिकेट टीम (J&K team) की प्रैक्टिस भी प्रभावित हुई है जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कोच मेंटर इरफान पठान ने बताया कि टीम के एक्सरसाइज के लिए दूसरा विकल्प तलाश लिया गया है अब वहां के क्रिकेटर जम्मू और कश्मीर की बजाय वडोदरा में ट्रेनिंग करेंगे, ताकि उनका खेल प्रभावित ना हो

पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने बताया कि जम्मू और कश्मीर के क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है कि खिलाड़ी लगातार प्रैक्टिस करें इसके लिए जम्मू और कश्मीर में प्रस्तावित ट्रेनिंग कैंप को वडोदरा शिफ्ट कर दिया गया है यह कैंप छह सितंबर से प्रारम्भ होगा इसमें जम्मू और कश्मीर की संभावित टीम के सभी क्रिकेटर भागलेंगे यह महत्वपूर्ण था कि कैंप जल्दी प्रारम्भ हो
बीता दें कि भारतीय क्रिकेट का घरेलू सत्र प्रारम्भ हो चुका है दलीप ट्रॉफी के मैच प्रारम्भ हो चुके हैं 24 सितंबर से विजय हजारे ट्रॉफी के मैच खेले जाएंगे यह लिस्ट ए टूर्नामेंट (50 ओवर) है, जिसमें कुल 160 मैच खेले जाएंगे