छोटे भाई अनिल के लिए मुकेश ने उठाया ये कदम, नहीं होने दिया अंबानी खानदान’ को कलंकित

रिलायंस जिओ के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने छोटे भाई को जेल जाने से बचा लिया है। मुकेश  बंटबारे के बाद अनिल अंबानी के हिस्से में आयी रिलायंस कम्युनिकेशंस पर एरिक्सन के 550 करोड़ थे। मामला निचली अदालत से सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा। कोर्ट ने अनिल अंबानी को निर्देश दिये थे कि वो एरिक्सन बकाया भुगतान कर दें वरना उन्हें जेल जाना पड़ेगा। अगर मुकेश अंबानी ने समय पर आकर अनिल अंबानी के कर्ज की रकम चुका दी और अंबानी खानदान पर दाग लगने से बचा लिया। कर्ज के बोझ में दबी रिलायंस कॉम्युनिकेशंस ने एरिक्सन को  बकाये का भुगतान ब्याज सहित कर दिया है। इससे सुप्रीम कोर्ट द्वारा अवमानना के दोषी करार दिए जा चुके अनिल अंबानी जेल जाने से बच गए हैं। और यह संभव हुआ है उनके बड़े भाई मुकेश अंबानी की मदद से। मुश्किल घड़ी में अनिल का साथ भाई मुकेश और भाभी नीता ने बखूबी निभाया।
एरिक्सन के बकाये का भुगतान करने के बाद अनिल अंबानी ने अपने बड़े भाई और भाभी के प्रति आभार जताया है। अनिल ने कहा, ‘मैं अपने आदरणीय बड़े भाई मुकेश और भाभी नीता के इस मुश्किल वक्त में मेरे साथ खड़े रहने और मदद करने का तहेदिल से शुक्रिया करता हूं। समय पर यह मदद करके उन्होंने परिवार के मजबूत मूल्यों और परिवार के महत्व को रेखांकित किया है। मैं और मेरा परिवार बहुत आभारी है कि हम पुरानी बातों को पीछे छोड़ कर आगे बढ़ चुके हैं और उनके इस व्यवहार ने मुझे अंदर तक प्रभावित किया है। पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने रिलायंस कम्‍युनिकेशंस के अध्यक्ष अनिल अंबानी को जानबूझ कर उसके आदेश का उल्लंघन करने और टेलिकॉम उपकरण बनाने वाली कंपनी एरिक्सन को बकाया भुगतान नहीं करने पर अदालत की अवमानना का दोषी करार दिया था।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अंबानी, रिलायंस टेलिकॉम के अध्यक्ष सतीश सेठ और रिलायंस इंफ्राटेल की अध्यक्ष छाया विरानी ने कोर्ट में दिए गए आश्वासनों और इससे जुड़े आदेशों का उल्लंघन किया है। कोर्ट ने सख्ती से कहा कि एरिक्सन को 4 हफ्ते में 450 करोड़ रुपये चुकाने होंगे। तय समय में भुगतान नहीं करने पर उन्हें तीन महीने जेल की सजा भुगतनी होगी। अनिल के साथ साथ आरकॉम की दो इकाइयों के चेयरमैन छाया विरानी और सतीश सेठ पर जेल जाने का खतरा मंडरा रहा था। बहरहाल, आरकॉम ने सोमवार को तय समयसीमा खत्म होने से मात्र एक दिन पहले ही एरिक्सन को  बकाये का भुगतान कर दिया।