छोटी आंखों को इस आसान मेकअप ट्रिक्स से दिखाए बड़ा

चहरे को आकर्षक बनाने में आँखों की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं। आँखें ही है जो सभी का ध्यान अपनी ओर खींचती है। इसलिए लडकियां अपनी आँखों को खूबसूरत बनाने के कई प्रयास करती हैं और उन्हें बड़ा और आकर्षक बनाती हैं।

छोटी आँखों को बड़ी और आकर्षक बनाने में आपकी मदद करता हैं मेकअप। जी हाँ, कुछ आसान से मेकअप ट्रिक्स की मदद से आपकी आँखें बड़ी और आकर्षक दिखने लगेगी। तो आइये जानते है उन मेकअप ट्रिक्स के बारे में।

* आई कंसीलर

सबसे पहले आंखों के आसपास प्राइमर और फाउंडेशन को लगा लें। इससे आंखों के नीचे के डार्क सर्कल और दाग-धब्बे छुप जाते हैं।

* मस्कारा

मस्कारे का बिना आंखों के मेकअप अधूरा है। इसे लगाने से आंखें बड़ी और खूबसूरत नजर आने लगती हैं। पलकों को घुमाकर कर्व मस्कारा लगाने से आंखे बढ़ी दिखेंगी।