छत्तीसगढ़ में हुए हादसे ने उजाड़ दिए दो परिवार, 6 लोगों की हुई भयावह मौत, 5 की हालत गंभीर

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक बड़ा सड़क एक्सीडेंट हो गया है इस हादसे में 6 लोगों की मृत्यु हो गई है, वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है
बताया जा रहा है कि सूरजपुर जिले में गति के कहर ने छह लोगों की जान ले ली अंबिकापुर-बनारस मार्ग के घाटपेंडारी में एक बोलेरो, जीप  ट्रक में जबरदस्त भीड़ंत हो गई इस हादसे में बोलेरो सवार 6 लोगों की मृत्यु हो गई है वही मुक़ाबला से अनियंत्रित होकर पलटी ट्रक के ड्राइवर की भी मृत्यु हो गई है सभी सूरजपुर के कुदरगढ़ धाम में माता के दर्शन के लिए जा रहे थे हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है

हादसे ने उजाड़ दिए दो परिवार

मिली जानकारी के मुताबिक देवी धाम के लिए निकले बलरामपुर जिले के भाले गांव से दो परिवार के 11 लोग बोलेरो में सवार होकर सूरजपुर के मशहूर देवी धाम कुदरगढ़ में माता के दर्शन के लिए रविवार रात निकले थे बताया जा रहा है कि तकरीबन रात एक बजे अंबिकापुर-बनारस मार्ग के घाट पेंडारी के पास विपरित दिशा से आ रही तेज गति ट्रक ने बोलेरो को मुक़ाबला मार दी मुक़ाबला इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो सवार चार लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई वहीं एक महिला की उपचार के दौरान प्रतापपुर में मृत्यु हो गई हादसे में ट्रक ड्राइवर ने भी दम मौके पर ही दम तोड़ दिया हादसे में पांच गंभीर रूप से घायलों को अंबिकापुर रेफर कर दिया गया बताया जा रहा है कि मरने वालों में बोलेरो सवार 15 वर्षीय रश्मी,ध्यानचंद अनदुलवा, रितु  बोलेरो ड्रायवर पन्नालाल शामिल है वहीं मुक़ाबला से अनियंत्रित होकर ट्रक भी पलट गई जहां मौके पर ही ट्रक चालक शहंशाह की भी मृत्यु हो गईवैसे पुलिस मुद्दे की जाँच कर रही है