चेहरे को गोरा बनाने के लिए करे ये आसान सा उपाय

नींबू में साइट्रिक एसिड होता है जो हमारे स्‍कीन के डेड सेल्‍स को खत्‍म कर देता है। आधे नींबू को लें ले इसके बाद आप उसका रस निकाल लें उसके बाद Eno ले लें। Eno को हाथों में थोड़ा सा लेकर उसमें नींबू का रस डाल दें।
उसके बाद अपने हाथों पर थोड़ा सा रगड़ें। आपको 2 मिनट तक रगड़ना होगा।  अपनी आंखों को बचाते हुए इस उपाय को आप प्रयोग करें। ध्‍यान रहे कि आप इसे 15 दिन में एक बार और एक महीने में 2 बार से ज्‍यादा न इस्‍तेमाल करें।

बेदाग, खूबसूरत, चमकता चेहरा किसे पसंद नहीं होता। किसी को भी अपने चेहरे पर झाइयां, दाग-धब्बे या किसी भी प्रकार के अनचाहे निशान अच्‍छे नहीं लगते। इसलिए हम आपको इस लेख में बता रहे हैं घरेलू नुस्‍खों से चेहरे को निखारने के नुस्खे।

बढ़ती उम्र, प्रदूषित वातावरण, गलत खान-पान और जीवनशैली या किसी बीमारी के कारण से इस तरह की समस्या हो सकती है। तेज धूप के कारण या चेहरे पर किसी हानिकारक केमिकलों से बनी सुगंधित क्रीम के लगाने से भी किसी-किसी को ऐसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।