चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए करे ये छोटा सा उपाय

फेस से डेड स्किन निकालने के लिए आप चीनी और ओलिव ऑइल मिलाकर एक फेस स्क्रब तैयार कर सकती हैं। यह स्क्रब चेहरे के अतिरिक्त होंठों पर आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।

आजकल किसी को एक्ने की समस्या है तो किसी की स्किन डल और बेजान है, तो किसी के होंठ रूखे और फटे हुए हैं। यह कमियां आपकी नेचुरल ब्यूटी को सामने नहीं आने देतीं। तो चलिए आज जानते हैं, ऐसे कुछ घरेलू तरीकों के बारे में , जिससे आपका चेहरा एकदम क्लीन और ग्लोई दिखे- अगर आप मुहांसों की समस्या से परेशान हैं तो अंगूर को बीच में से काटकर अपनी स्किन पर मसाज करें।

किसी भी महिला के लिए नेचुरली खूबसूरत दिखना बेहद आवश्यक होता है। भले ही मेकअप के जरिए आप अपने चेहरे की कमियों को छिपा लें लेकिन नेचुरल ब्यूटी का कोई सानी नहीं होता। वर्तमान समय में, हमारे रहन-सहन और खान-पान की गलत आदतों ने हमारी स्किन को काफी नुकसान पहुंचाया है।