चेहरे को अंदर से निखारने के लिए अपनाए ये टिप्स

शादी वाला दिन हर लड़की के ज़िंदगी का सबसे बड़ा दिन होता है इस दिन वो संसार की सबसे अच्छी  सुंदर लड़की के रूप में दिखना चाहती है हर लड़की अपनी विवाह के खूबसूरत  अट्रैक्टिव दिखना चाहती है ऐसे में वो कई मेकअप टिप्स ट्राय करती हैं  नया लुक अपनाती हैं लेकिन आज हम आपको ऐसी टिप्स बता रहे हैं शहनाज़ हुसैन की टिप्स हैं इन टिप्स को अपनाना प्रारम्भ कर दें क्योंकि इनकी मदद से आपका चेहरा अंदर से ग्लो करने लगेगा जिससे मेकअप भी निखार कर आएगा

क्लीनिंग, टोनिंग एंड मॉइश्चराइज़िंग : क्लीनिंग में स्किन के पोर्स खुल जाते है  अच्छे से साफ़ हो जाते हैं इससे क्रीम स्किन में समा कर फेस पर ग्लो लाने में मदद करते हैं उसके बाद अच्छे  अपनी स्किन टाइप के अनुसार मॉइश्चराइज़र से स्कीन की मसाज की जाती है, ताकि स्किन को मुलायम बनाया जा सके

उसके बाद टोनर से उन पोर्स को बंद किया जाता है ताकि गंदगी वापस फेस में न जा सके इसका प्रयोग रात में सोने से पहले किया जा सकता है शहद  नींबू को एक साथ मिलाकर भी चेहरे पर क्लीनिंग के लिए प्रयोग किया जा सकता है

मसाज : चेहरे को अट्रैक्टिव  कोमल बनाने के लिए मसाज करना भी बहुत जरुरी है इससे फेस पर कोई इर्रिटेशन या साइड-इफ़ेक्ट नहीं हो मसाज करते समय बीच-बीच में पानी की बूंद मिलाते रहें 2 मिनट तक मसाज करें  फिर चेहरे को गीले कपडे से पोंछ लें

टोनिंग के लिए : यह स्किन के पोर्स को वापस बंद करने  स्किन को नमी को बरकरार रखने के लिए किया जाता है इसके प्रयोग के लिए ठन्डे रोज वाटर में रुई भिगोकर अपना चेहरा पोंछिये उसके बाद चेहरा पोंछ लीजिये  फेस पर बादाम का ऑयल लगा लीजिये

लिप्स के लिए :फेस के अन्य हिस्सों के साथ आपको अपने फेस के सबसे जरुरी हिस्से यानी लिप्स पर भी ध्यान देना होगा इसके लिए आप बादाम ऑयल या कोई  प्राकृतिक ऑयल का प्रयोग कर सकतीं हैं इससे आपके होंठ कोमल  मुलायम हो जाएंगे