चेहरे की खूबसूरती के लिए उपयोगी है मेथी

सर्दी में मेथी की सब्जी या मेथी के पराठे खाना सभी को पसंद है। मेथी औषधीय गुणों से भरपूर है इसलिए यह हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होती है। प्राचीन समय में मेथी को प्राकृतिक जड़ी-बूटियों के तौर पर काम में लिया जाता था। इसलिए मेथी को बहुउद्देशीय मसाला कहा जाता है। आपको बता दें कि मेशी हेल्थ के साथ-साथ ब्यूटी भी निखारती है।

मेथी के पत्तों में कई तरह के सौंदर्यवर्धक गुण भी मौजूद हैं। इसके उपयोग से कई स्किन संबंधी परेशानियां भी खत्म हो जाती है। चेहरे के काले धब्बे, फाइन लाइन और इंफेक्‍शन के अलावा झुर्रियों से निजात पाने के लिए मेथी के बीज चेहरे पर लगा सकते हैं। मेथी के बीजों का पेस्ट बनाकर फेस पर लगाने से स्किन की कई परेशानियां खत्म होती है।

अक्सर लोग कील-मुहांसों से परेशान होते है और इसके लिए महंगे-महंगे उत्पाद खरीदते हैं जो कि कई बार रिएक्शन के कारण हमारी स्किन को और भी बेकार बना देते हैं। मेथी के बीज कील-मुहांसों को रोकने और इसका इलाज करने में काफी प्रभावी है। इसके लिए मेथी के बीज का पेस्ट बनाकर उसमें शहद मिलाकर रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं। सुबह इसे गुनगुने पानी से साफ कर लें।