चेकिंग के नाम पर सीधे-साधे लोगों पर पिस्टल और राइफलें तानकर रौब दिखा रही उत्तर प्रदेश की पुलिस

उत्तर प्रदेश की पुलिस को शूटर बनने का इतना शौक चढ़ गया है कि वाहन चेकिंग के नाम पर सीधे-साधे लोगों पर पिस्टल और राइफलें तानकर रौब गालिब करने में लगी है। दरअसल बदायूं जिले में यूपी पुलिस के एक दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जिसमें दारोगा और पुलिसवाले चेकिंग करते दिख रहे हैं। खास बात तो यह है कि दारोगा पहले तो आते-जाते राहगीरों पर सरकारी रिवॉल्वर तान देता है और फिर सिपाहियों से तलाशी करवाते हैं।

इतना ही नहीं दारोगा को देखकर सिपाही भी राइफलें तानने लग जाते हैं।

मामला जिला बदायूं में वजीरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बगरेन चौकी का है। जहां चौकी इंचार्ज राहुल कुमार सिसोदिया राहगीरों को पिस्टल तान कर डरा धमका रहे हैं।

वायरल वीडियो में चौकी इंचार्ज शूटर बन रहे हैं। कह रहे हैं कि हाथ ऊपर करो नहीं तो गोली चल जाएगी।

राहगीरों के ऊपर हाथ करा कर उनके कपड़े भी उतरवाते नजर आ रहे हैं। दारोगा के साथ सिपाही भी कम नहीं हैं। जब सरदार गब्बरसिंह टाइप हो तो सिपाही भी राइफलें तानने में कैसे पीछे रह सकते हैं।

कप्तान ने बताया डेमो

वहीं वीडियो जब रविवार को वायरल हुआ तो मामला चर्चा में आ गया, तब एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने इसे डेमो बताते हुए कहा कि यह तो खुद पुलिस कर्मियों के सुरक्षित रखने के लिए कराई जा रही प्रैक्टिस थी।