चुनाव प्रचार में इस वजह पोल पर चढ़ा मजदूर, करंट लगने से हुई मौत

पार्षद प्रत्याशी राजबाला भाटी के चुनाव प्रचार के होर्डिंग लगाते समय मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक के भाई की शिकायत पर पार्षद प्रत्याशी और ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। शिवाजी कॉलोनी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
झज्जर के लकड़िया गांव निवासी संदीप ने शिवाजी कॉलोनी थाने पर शिकायत करते हुए बताया कि उसका छोटा भाई 25 वर्षीय मंजीत मजदूरी करता था। पिछले कई दिन से वह रोहतक में नगर निगम चुनाव को लेकर वार्ड नंबर 18 से पार्षद पद का चुनाव लड़ रही प्रत्याशी राजबाला भाटी के चुनाव प्रचार में होर्डिंग लगा रहा था। बुधवार को जनता कॉलोनी में होर्डिंग लगाते समय बिजली के तारों की चपेट में आ गया। करंट का तेज का झटका लगने के बाद मंजीत नीचे गिर गया। आनन-फानन में उसे पीजीआई में भर्ती कराया गया। जहां पर उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। भाई का आरोप है कि ठेकेदार और पार्षद प्रत्याशी की लापरवाही के कारण ही भाई की मौत हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।