चुनावी आंकड़े से मार्केट की दिशा प्रभावित

शेयर में तेजी के दम पर गुरुवार को राष्ट्र का प्रमुख शेयर मार्केट अब तक के हाई लेवल पर पहुंच गया कारोबारी सत्र के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर के दम पर गुरुवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय अब तक के सबसे उच्च स्तर 39,487.45 पर पहुंच गया इसी दौरान 50 अंकों वाला निफ्टी भी 11,856 अंक के स्तर पर देखा गया लेकिन शेयर मार्केट में यह तेजी ज्यादा समय तक कायम नहीं रह सकी  मार्केट में गिरावट का रुख देखा गया

39 हजार के पार बंद हुआ था सेंसेक्स
कारोबारी सत्र के दौरान करीब 11.30 बजे 30 अंकों वाला सेंसेक्स 56.86 अंक गिरकर 39218.78 के स्तर पर देखा गया लगभग इसी समय निफ्टी 20 अंक गिरकर 11767.15 अंक के स्तर पर कारोबार करते देखा गया इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 39,275.64 के स्तर पर बंद हुआ था वहीं कारोबार के अंत में निफ्टी भी 11,787.15 के लेवल पर बंद हुआ

चुनावी आंकड़े से मार्केट की दिशा प्रभावित होगी
सैंक्टम वेल्थ मैनेजमेंट के मुख्य निवेश ऑफिसर सुनील शर्मा ने बताया कि ठोस विदेशी निवेश की वजह से पिछले कुछ हफ्ते में इंडियन मार्केट में तेजी का रुख देखने को मिला हैउन्होंने कहा, ‘कंपनियों की कमाई में वृद्धि एवं चुनावी आंकड़े से मार्केट की दिशा प्रभावित होगी ‘ शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़े के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 1,038.58 करोड़ रुपये के  घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 37.22 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर खरीदे