चीन से तनाव के बीच भारत ने तैयार किया ये , कही बिगड़ न जाए हालात

​पूर्वी लद्दाख में ​​दौलत बेग ओल्डी (डीबीओ) ​तक सड़क​ निर्माण पांच महीने से चीन के साथ चल रहे सैन्य गतिरोध के बावजूद ​सभी प्राथमिकताओं में में से एक था​​।

​दुर्बुक-श्योक-दौलत बेग ओल्डी मार्ग (डीएस-डीबीओ) का निर्माण अब अंतिम दौर में है। इसके अलावा लद्दाख से जुड़ीं कई अन्य परियोजनाओं पर तेजी से कार्य चल रहा है​।​

इसके साथ उसने अड़ंगेबाजी करने के अलावा अपने विरोध को मौजूदा हालातों तक​ पहुंचाया लेकिन ​भारत ने अपना कार्य नहीं रोका और डीबीओ​ तक रणनीतिक सड़क तैयार करके चीन को ​चौंका दिया है​।​​ ​

अब इस रोड पर सिर्फ ब्लैक टॉपिंग ​होना बाकी है जो ​इस महीने के अंत तक पूरी हो जाएगी।​ इससे गलवान घाटी को जोड़ने के लिए 10 किलोमीटर की लिंक रोड ​भी ​बहुत तेजी से बन रही है।

वास्तविक नियंत्रण रेखा(एलएसी) ​पर चीन के साथ जिस सड़क निर्माण को लेकर गतिरोध शुरू हुआ था, वह अब बनकर लगभग तैयार हो गई है​​​​​​​।​ ​​​​दौलतबेग ओल्डी (डीबीओ) तक सड़क ​बनाने का फैसला शुरू से ही चीन को ​अखरा था​।​ हालांकि चीन को यह गलतफहमी थी कि भारत शायद ही यह मुश्किल कार्य ​कर पाए​।​

 

​​