चीन में साइकिल ने कार को मारी टक्‍कर

चीन में एक अजब-गजब वाकया देखने में आया है। आपको यकीन नहीं होगा लेकिन यहां पर एक साइकिल ने कार में टक्‍कर मारी है और कार का बुरा हाल हो गया। इस कार की तस्‍वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। फोटो देखने के बाद हर कोई सवाल कर रहा है कि आखिर यह साइकिल कर चीज से बनी है। इस घटना का एक वीडियो भी चीन के न्‍यूज चैनल सीजीटीएन की ओर से यू-ट्यूब पर अपलोड किया गया है। किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि साइकिल से टकराने के बाद कार का ऐसा हाल भी हो सकता है।

पुलिस ने कहा फोटो फेक नहीं है

जो फोटोग्राफ वायरल हो रही है उसमें कार का बंपर बिल्‍कुल ही नष्‍ट हो गया है। वहीं साइकिल पर नजर डालें तो यह लगता है कि इसे हल्‍का सा भी नुकसान नहीं हुआ है। सीजीटीएन की ओर से कहा गया है कि यह घटना चीन के शहर शेनजान की है। फोटोग्राफ आने के बाद लोग मजाक कर रहे हैं कि क्‍या अब नोकिया, साइकिल भी बनाने लगा है। वहीं एक यूजर का कहना है कि उसे भी यही साइकिल चाहिए। वहीं शंघाईस्‍ट का कहना है कि सोशल मीडिया पर सबलोग यही सवाल उठा रहे हैं कि कहीं यह वीडियो फर्जी तो नहीं है। लेकिन पुलिस की तरफ से बताया गया है कि न तो वीडियो फर्जी है और न ही फोटोग्राफ और घटना हकीकत है। पुलिस ने वीडियो जारी करते हुए कहा है कि वे कार को हुए नुकसान और साइकिल को आसानी से देख सकते हैं। फोटोग्राफ के साथ किसी भी तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है हालांकि साइकिल सवार को हल्‍की चोट आई हैं।