चीन में आई ये बड़ी आफत, बड़ी मात्रा में खर्च कर रहा पैसा

खुद संक्रमित हुए इस चीनी डॉक्टर ने शुरुआत में वायरस संक्रमण के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां इंटरनेट और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर डालकर लोगों को आगाह किया था।

बताया था कि चीन सरकार जानकारियों को छिपा रही है जिससे उसकी अर्थव्यवस्था पर असर न पड़े। बाद में चीनी प्रशासन ने इस डॉक्टर का बयान इंटरनेट मीडिया से हटवा दिया।

चीन सरकार ने न्यूज वेबसाइट और ऑनलाइन मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए खास दिशानिर्देश जारी कर उन्हें सूचना से जुड़ी कमेंट्री करने और आशंका जताने से बचने के लिए कहा है। साथ ही राष्ट्रहित के खिलाफ सूचनाओं को सार्वजनिक न करने के लिए कहा गया है।

अमेरिका के प्रतिष्ठित अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स और प्रोपब्लिका के अनुसार चीनी अधिकारियों ने प्रचार कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वे ऑनलाइन मीडिया पर सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के अनुसार चैट करें।

वे मिलकर ऐसी सूचनाओं को हतोत्साहित करें जो चीन के हित में न हों। इन्हीं अधिकारियों ने कोरोना संक्रमण की जानकारी पर सावधान करने वाले डॉक्टर ली वेनलिएंग की मौत की सूचना इसी तरह से काफी दिनों तक ज्यादा प्रचारित नहीं होने दी।

चीन सरकार ऑनलाइन मीडिया पर अपने देश की कोरोना संक्रमण से जुड़ी सूचनाओं को दबाने और पक्ष में सूचनाएं प्रचारित करने लिए बड़ी मात्रा में धन खर्च कर रही है। चीनी प्रशासन के अधिकारी कोरोना संक्रमण की असुविधाजनक खबरों को मैनेज करने के लिए स्थानीय प्रचार कार्यकर्ताओं के जरिये बाकायदा अभियान चला रहे हैं।