चीन ने अमेरिका समेत इन देशो को दी ये खुली चेतावनी , कहा कर देंगे सफाया…

ताइवान को नई धमकी देने हुआ कहा है कि अगर चीन के किसी भी कानून का फिर से उल्‍लंघन हुआ तो युद्ध शुरू हो जाएगा और ताइवानी नेता का ”सफाया” कर दिया जाएगा।

 

दरअसल, 18 सितंबर को ताइवान की राष्‍ट्रपति त्‍साई इंग वेन ने अमेरिकी विदेश मंत्रालय के किसी अधिकारी के साथ डिनर किया था। इसको लेकर चीन बौखलाया हुआ हैं।

ग्‍लोबल टाइम्‍स ने कहा कि ताइवान की नेता त्‍साई अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अधिकारी के साथ डिनर करके आग से खेल रही हैं। ये चीन के कानून का उलंघन हैं और चीन इसे किसी कीमत पर बर्दास्त नहीं करेगा।

पूरी दुनिया में अलग-थलग दिखाई दे रहा चीन दुनिया के कई देशों को युद्ध की धमकी दे रहा हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही हैं कि चीन की सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने धमकी दी हैं कि अगर ताइवान अमेरिका से दोस्ती करेगा तो ताइवानी राष्‍ट्रपति को जान से मार देंगे।