चीन के हाथों लगी ये बड़ी सफलता, देख छूटे लोगो के पसीने

इसके बाद नमूनों को कक्षा में भेजा जाएगा और वहां से इन नमूनों को रिटर्न कैप्सूल के जरिए पृथ्वी पर लाया जाएगा. योजना के अनुसार, महीने के मध्य तक अंतरिक्ष यान मंगोलिया में उतरेगा.

 

आपको बता दे कि अगर ये अभियान सफल रहता है तो 1970 के बाद से चंद्रमा से चट्टान के ताजा नमूने एकत्र करने वाला यह पहला सफल अभियान होगा. 

चीन के राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन की ओर से कहा गया कि चांगए-5 अंतरिक्ष यान, निर्धारित स्थान पर रात 11 बजे (जीएमटी अपराह्न तीन बजे) के कुछ देर बाद सफलतापूर्वक उतरा था.

आपको बता दे कि इस लैंडर को हाल ही में 24 नवंबर को हैनान द्वीप से प्रक्षेपित किया गया था. चंद्रमा पर भेजा गया लैंडर दो दिन में सतह से दो किलोग्राम चट्टान और धूल के नमूने एकत्र करेगा.

चीन के हाथों एक बड़ी सफलता लगी है, जहां चाइना का स्वदेशी अंतरिक्ष यान चांगए-5 हाल ही में चंद्रमा पर सेफ लैंडिंग कर चुका है. आपको बता दे कि चांगए-5 को चांद से चट्टान के नमूने पृथ्वी पर लाने के उद्देश्य से चंद्रमा की सतह पर उतारा गया है. इस बात की जानकारी चीन की सरकार ने दी है. वर्ष 1970 के बाद से चंद्रमा से नमूने एकत्र करने का यह पहला अभियान है.