चार विधान परिषद सदस्यों ने टीआरएस में शामिल होने की दी अर्जी

तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी को शुक्रवार को तगड़ा झटका देते हुए उसके चार विधान परिषद सदस्यों ने सत्तारूढ़ तेलंगाना देश समिति (टीआरएस) में शामिल होने के लिए विधान परिषद अध्यक्ष के स्वामी गौड़ को याचिका दी. यही नहीं उन्होंने अपनी पार्टी का विलय टीआरएस में करने का आग्रह भी किया.

बता दें कि 40 सदस्यीय विधान परिषद में कांग्रेस पार्टी के छह एमएलसी हैं. इनमें से चार सदस्यों एम एस प्रभाकर राव, टी संतोष कुमार, के दामोदर रेड्डी  अकुला ललिता ने केस्वामी गौड़ से मिलकर अपनी मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा.

चारों सदस्यों ने लेटर में बोला है कि 20 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी विधायक दल की मीटिंग में पार्टी को विधान परिषद में टीआरएस के साथ विलय करने का फैसला लिया गया है. सदस्यों ने बोला कि संविधान की 10वीं अनुसूची के पैरा-4 के मुताबिक, पार्टी का टीआरएस में विलय के लिए महत्वपूर्ण संख्या बल उनके पास मौजूद है.