चर्चा में बनी हुई है सनी देओल के बेटे की डेब्यू फिल्म…

इन दिनों एक्टर सनी देओल अपने बेटे करण देओल की डेब्यू फिल्म पल पल दिल के पास को लेकर चर्चा में बने हुए हैं ख़ास बात यह है कि फिल्म का निर्देशन सनी देओल द्वारा खुद किया गया है फिल्म में सहर बाम्बा, करण देओल के अपोजिट देखने को मिलेंगी बॉलीवुड में कई दशक से अपनी एक्टिंग का परचम लहरा रहे सनी का यह मानना है कि सिर्फ डांस सीख लेने  बॉडी बना लेने से कोई एक्टर नहीं बन जाता है एक्टिंग इससे कहीं अधिक बढ़कर होती है

आईएएनएस के साथ एक साक्षात्कार में हाल ही में सनी देओल ने बोला है कि, ”एक्टिंग कोई सरल पेशा नहीं है लेकिन, इस पेशे के लिए आपको सर्टिफिकेट की भी जरूरत नहीं होती, हालांकि इसके लिए आपके अंदर यह एक्टिंग की कला होनी चाहिए आजकल लोग बॉडी बना लेते हैं  डांस भी सीख लेते हैं ये सभी हालांकि, आपके कौशल का भाग है, न कि एक्टिंग का ”

आगे एक्टर सनी देओल कहते हैं कि एक्टिंग एक दृढ़ संकल्प है यह एक सपना है  आपको फिल्मों को लेकर जुनूनी होना होगा तभी आप एक्टिंग करना प्रारम्भ कर सकते हैं सिर्फ प्रतिभा होना ही बहुत ज्यादा नहीं है, आपको एक इंसान के तौर पर भी मजबूत बनना पड़ेगा, जिससे कि आप कठिनाइयों का सामना करना सीख सकें  ईमानदारी के साथ आगे बढ़ें यह बहुत ज्यादा जरूरी हैं सनी के बेटे की डेब्यू फिल्म की बात की जाए तो वह जल्द ही रिलीज की जाएगी