चंद्रबाबू नायडू ने PM मोदी को कहा ‘ब्लैकमेलर’

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘ब्लैकमेलर’ कहा है. उन्होंने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में प्रधानमंत्री मोदी पर एक सप्ताह में दूसरी बार एक और आरोप लगाया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसारउन्होंने कहा, मोदी एक ब्लैकमेलर हैं. वह केस लगवाते (किसी के ख़िलाफ़) और फिर उसे बेल दिलवा देते हैं. फिर वह उस शख़्स को ब्लैकमेल करते हैं. यही वह कर रहे हैं।

उन्होंने दावा किया कि सीबीआई निदेशक ने ख़ुद ही कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के ख़िलाफ़ केस करवाया था। इसके साथ ही उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव पर भी निशाना साधा है. नायडू ने राव को ‘साज़िशकर्ता’ कहा है।

नायडू ने कहा कि मोदी और केसीआर आंध्र प्रदेश का विकास नहीं होने देना चाहते इसलिए वह उन्हें अस्थिर कर रहे हैं।