घर में होगा लक्ष्मी का वास, बस करे ये आसान सा उपाय

घर में सौभाग्य के वास के लिए घर में शंख जरूर रखना चाहिए। शंख की ध्वनि से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है लेकिन यह याद रखना चाहिए कि शाम के समय कभी शंख न बजाएं। शाम के हमेशा घर में दीपक जलाएं और सकारात्मक माहौल बनाए रखें। साथ ही भगवान को भोग लगाने से देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।

बड़े-बुजुर्गों के अनुसार पूजा घर में कभी भी भगवान के साथ पूर्वजों की फोटो नहीं लगानी चाहिए। उनकी फोटोज को अलग जगह रखते हुए शाम के समय उनके सामने दीपक जलाना चाहिए।

ऐसा करने से पितृ दोष शांत होता हैशाम को जब भी आप दफ्तर या किसी जगह से घर पर जाएं, तो घर के लिए कुछ न कुछ जरूर लेकर जाएं। खाली हाथ जाने से घर में अभाव का वास होता है।

जीवन में सुख-शांति के लिए लक्ष्मी का आगमन भी बहुत जरूरी है। माना जाता है कि धन की कमी के चलते घर में गृह क्लेश और दुखों की वृद्धि होती है। ऐसे में मेहनत के अलावा भी ऐसी छोटी-छोटी बातें हैं, जिसका असर धन लक्ष्मी योग पर पड़ता है। इसके लिए बहुत जरूरी है कि बड़े- बुर्जुगों की बताई बातों को याद रखा जाए, जिससे कि घर में धन और सुख-संपदा का वास हो।