घर पर इस तरह से बनाएं इमली का फेशवॉश

इमली का नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में बस एक ही ख्याल आता है। लेकिन खट्टा खाना आपके टेस्ट में चार चांद लगा देता है। अक्सर लोगों के घरों में इमली का इस्तेमाल खाने को चटपटा बनाने के लिए किया जाता है। मगर क्या आपको बता है इमली का इस्तेमाल चेहरे को ग्लो और चमकदार बनाने के लिए भी किया जाता है। इमली से बना फेश वॉश आपके चेहरे को साफ सुथरा कर देता है। इसमें मौजूद विटामिन्स और मिनरल्स आपकी स्किन की गहराई से सफाई करती है। इसलिए आज हम आपको इमली का फेश वॉश बनाने की विधि के बारे में बताने जा रहे हैं।

Related image

बनाने की विधि

  • सबसे पहले इमली के पल्प और दही को अच्छी तरह ब्लेंड कर लें।
  • इस पेस्ट को एक बाउल में निकालें।
  • अब इसमें विटामिन ई पाउडर डालें या विटामिन ई का एक कैप्सूल फोड़कर डालें।
  • एक चम्मच गुलाबजल डालकर सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाएं।
  • इसके बाद इसमें शहद भी डाल दें और उसे भी अच्छी तरह मिलाएं।
  • सबसे आखिरी में जोजोबा ऑयल या बादाम का तेल डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
  • आपका फेस वॉश तैयार है। इसे किसी एयर टाइट जार में भर कर रख लें।

फायदे

चेहरे का टोन

इमली में पोटैशियम, फास्फोरस और मैग्नीशियम के साथ-साथ सोडियम, आयरन और जिंक होता है। इसके अलावा इमली में भरपूर प्रोटीन होती है। इसलिए इसका बना फेशवॉश भी आपकी स्किन के लिए बहुत उपयोगी होता है। इस तरह के फेशवॉश से आपकी स्किन में प्राकृतिक निखार आता है। साथ ही चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे भी मिट जाते हैं। इमली का इस्तेमाल टोनर और क्लीनर दोनों में किया जाता है।

उम्र का प्रभाव होता है कम

त्वचा पर इमली के प्रयोग से झुर्रियां, झाइयां और दाग-धब्बे दूर होते हैं, साथ ही त्वचा में टाइटनेस आती है। इसलिए इमली के त्वचा पर प्रयोग से आपकी त्वचा लंबे समय तक जवान रहती है और बुढ़ापे के लक्षण नजर नहीं आते हैं। इमली डार्क स्पॉट्स को खत्म कर त्वचा के रंग को ईवेन बनाती है। इसके अलावा इमली डार्क सर्कल्स को भी हटाती है। रोजाना प्रयोग से आपकी त्वचा मुलायम होती है