घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले इस खिलाड़ी अपने नाम किया ये रिकॉर्ड

घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले वसीम जाफर ने एक  रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है वे रणजी ट्रॉफी में 11,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं उन्होंने बुधवार को यह रिकार्ड अपने नाम किया जाफर के नाम पर रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक 37 शतक  81 अर्धशतक भी दर्ज हैं

वसीम जाफर ने रणजी ट्रॉफी 2018-19 में विदर्भ की ओर से खेलते हुए बड़ौदा के विरूद्ध 153 रन बनाए उन्होंने अपनी इस शानदार पारी के दौरान रणजी ट्रॉफी में 11,000 रन भी पूरे किए वे जब इस मैच में उतरे, तब वे 11,000 रन के ऐतिहासिक आंकड़े से 97 रन दूर थे रणजी ट्राफी में जाफर के बाद सबसे अधिक रन मुंबई के उनके पूर्व साथी अमोल मजमूदार (9202) ने बनाए हैं मध्य प्रदेश के देवेंद्र बुंदेला (9201) तीसरे नंबर पर हैं

विजय हजारे के रिकॉर्ड की बराबरी की
वसीम जाफर ने इस बीच फैज फजल (151) के साथ 300 रन की गठबंधन की यह चौथा मौका है, जब उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 300 या इससे अधिक रन की गठबंधन की जाफर ने इस मामले में विजय हजारे के रिकॉर्ड की बराबरी की वसीम जाफर इस वर्ष रणजी ट्रॉफी में तीसरा मुकाबला खेल रहे हैं वे टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे अधिक मैच खेलने के रिकॉर्ड से महज पांच मैच दूर हैं 145 रणजी मुकाबले खेलने का यह रिकॉर्ड मध्य प्रदेश के देवेंद्र बुंदेला के नाम है

तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे
वसीम जाफर बड़ौदा के विरूद्ध तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे वे जब उतरे तब विदर्भ का स्कोर एक विकेट पर 13 रन था इसके बाद जाफर ने अपने कप्तान  ओपनर फैज फजल के साथ 300 रन की गठबंधन की जब विदर्भ का स्कोर 313/1 था, तब जाफर रन आउट हो गए उन्होंने अपनी पारी में 284 गेंदों का सामना किया  13 चौके और दो छक्के जमाए

अक्षय वाडकर ने भी जमाया शतक 
वसीम जाफर के आउट होने के बाद गणेश सतीष उतरे उन्होंने 56 रन की पारी खेली फैज फजल के आउट होने के बाद मैदान पर आए अक्षय वाडकर ने 102 रन बनाए तीन शतकीय  एक अर्धशतकीय पारी की बदौलत छह विकेट पर 529 रन का विशाल स्कोर बनाकर पारी घोषित की दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बड़ौदा ने बिना विकेट गंवाए 41 रन बना लिए थे

31 टेस्ट खेल चुके हैं वसीम जाफर 
वसीम जाफर हिंदुस्तान के उन चुनिंदा ओपनरों में शामिल हैं, जिन्होंने 30 से अधिक टेस्ट मैच खेले हैं जाफर ने 31 टेस्ट में पांच शतक की मदद से 1944 रन बनाए हैं उन्होंने दो वनडे मैच भी खेले हैं 22 वर्ष से रणजी ट्रॉफी खेल रहे वसीम जाफर का इंटरनेशनल करियर आठ वर्ष का रहा