ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोरी के संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार

ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोरी के संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार (stock market) की शुरुआत गुरुवार को कमजोरी के साथ हुई। आज पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर और आईटी में सबसे ज्यादा दबाव दिख रहे है। सुबह सेंसेक्स (sensex) 123 अंक टूटकर 36910 अंक के स्तर खुला और निफ्टी (nifty) भी करीब 30 अंक कमजोरी के साथ 10764 अंक पर खुला। वहीं आज के कारोबार में रुपया (rupee) 19 पैसे की कमजोर की साथ 70.98 रुपये प्रति डॉलर (dollar) पर खुला।

निफ्टी (Nifty) के टॉप गेनर

Yes Bank का शेयर करीब 33 रुपये बढ़कर 202.10 रुपये के स्तर पर खुला।

Indiabulls Hsg का शेयर करीब 23 रुपये की मजबूती के साथ 642.15 रुपये के स्तर पर खुला।

Hero Motocorp का शेयर करीब 63 रुपये चढ़कर 2,814.00 रुपये के स्तर पर खुला।

Cipla का शेयर करीब 12 रुपये बढ़कर 555.25 रुपये के स्तर पर खुला।

Eicher Motors का शेयर करीब 260 रुपये चढ़कर 20,419.00 रुपये के स्तर पर खुला।

निफ्टी (Nifty)के टॉप लूजर

HPCL का शेयर करीब 7 रुपये गिरकर 218.15 रुपये के स्तर पर खुला।
Bharti Infratel का शेयर करीब 7 रुपये गिरावट के साथ 297.30 रुपये के स्तर पर खुला।
Bharti Airtel का शेयर करीब 6 रुपये गिरकर 304.50 रुपये के स्तर पर खुला।
Coal India का शेयर करीब 4 रुपये गिरकर 216.40 रुपये के स्तर पर खुला।
NTPC का शेयर करीब 2 रुपये गिरकर 128.85 रुपये के स्तर पर खुला।

एसजीएक्स निफ्टी कमजोर था

इससे पहले आज एशियाई बाजारों से कमजोर संकेत देखने को मिल रहे थे। एसजीएक्स निफ्टी भी करीब 30 अंक नीचे कारोबार कर रहा था, मगर चीन के साथ ट्रेड मुद्दा सुलझने की उम्मीद में कल के कारोबार में डाओ करीब 125 अंक चढ़कर बंद हुआ। आज से बीजिंग में यूएस-चीन के बीच दो दिन की बातचीत शुरू होगी।

एशियाई बाजारों का हाल

जापान का बाजार निक्केई 10.96 अंक यानि 0.05 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 21155 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 33.00 अंक यानि 0.31 फीसदी की कमजोरी के साथ 10770 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.16 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं हैंगसेंग 174.65 अंक यानि 0.61 फीसदी की कमजोरी के साथ 28322.94 के स्तर पर नजर आ रहा है। ताइवान का बाजार 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 10117 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, कोरियाई बाजार कोस्पी 0.56 फीसदी की कमजोरी के साथ 2189.18 पर दिख रहा है। शांघाई कंपोजिट में 0.22 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है।

रुपये की कमजोर शुरुआत

Forex Market : विदेशी मुद्रा बाजार (Forex Market) में गुरवार को रुपये (Rupee) की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। डॉलर (dollar) के मुकाबले रुपया आज 19 पैसे की कमजोरी के साथ 70.98 रुपये के स्तर पर खुला है। वहीं बुधवार को रुपया (Rupee) 10 पैसे टूटकर 70.80 के स्तर पर बंद हुआ।