NEW YORK, NY - AUGUST 15: US President Donald Trump speaks following a meeting on infrastructure at Trump Tower, August 15, 2017 in New York City. He fielded questions from reporters about his comments on the events in Charlottesville, Virginia and white supremacists. (Photo by Drew Angerer/Getty Images)

गैरकानूनी आव्रजकों को आने से रोकने के लिए अमेरिका व मेक्सिको की सीमा पर अड़े ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्र में गैरकानूनी आव्रजकों को आने से रोकने के लिए अमेरिका  मेक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने के लिए राष्ट्रीय आपातकाल लागू कर सकते है. अपनी विवादित अमेरिका-मेक्सिको सीमा दीवार योजना के लिए समर्थन जुटाने के मकसद से ट्रंप ने बृहस्पतिवार को टेक्सास का दौरा किया. इस दौरान ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह आपातकाल घोषित करने वाले हैं.

उन्होंने इसके जवाब में कहा, ‘हम इसके निकट हैं. मुझे लगता है कि हम ऐसा जल्दी कर सकते हैं, क्योंकि यह सामान्य समझ की बात है  यह खर्चीला भी नहीं है.’ ट्रंप ने बुधवार को बोला था कि राष्ट्रीय आपातकाल लागू करना अंतिम विकल्प है. उन्होंने धमकी दी थी कि यदि डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता दीवार के लिए 5.7 अरब डॉलर की राशि आवंटित नहीं करते हैं तो वह आपातकाल लागू कर देंगे.

ट्रंप बुधवार को डेमोक्रेटिक नेताओं- प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी  सीनेट में अल्पमत के नेता संदेह शुमर के साथ इस मामले पर हुई मीटिंग बीच में ही छोड़कर आ गए थे, जिसके बाद से आपातकाल लागू करने की ओर उनका झुकाव बढ़ गया है.

उन्होंने बृहस्पतिवार को टेक्सास में संवाददाताओं से कहा, ‘मैं व्यापक स्तर पर आव्रजन सुधार करना चाहता हूं. इसमें समय लगेगा. यह जटिल कार्य है. यह 30-35 वर्ष से चल रहा है, लेकिन आव्रजन सुधार से पहले हमें अवरोधक बनाना होगा. हम ऐसा जल्दी कर सकते हैं.’ ट्रंप ने कहा, ‘हम राष्ट्रीय आपात लागू कर सकते हैं.